बांका, जुलाई 14 -- पंजवारा(बांका),निज प्रतिनिधि सबलपुर पंचायत के मुखिया निखिल बहादुर सिंह उर्फ मान सिंह ने बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री जयंत राज से मुलाकात कर चंडीडीह के सुखनिया नदी पर पुल निर्माण में हो रही देरी को लेकर एक ज्ञापन सौंपा है।उन्होंने मंत्री से आग्रह किया कि क्षेत्र की जनता को आवागमन में हो रही परेशानी को देखते हुए इस पुल का शिलान्यास जल्द से जल्द कराया जाए।मुखिया ने बताया कि इस पुल का सर्वे एवं इस्टीमेट ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री रहते हुए बनाकर विभाग को पहले ही भेजा जा चुका है।इसके बाद भागलपुर एवं बांका के विधान परिषद सदस्य विजय कुमार सिंह ने भी इस मुद्दे को विधान परिषद में उठाया था,जिस पर सरकार की ओर से सकारात्मक आश्वासन भी मिला था।इसके बावजूद अब तक निर्माण कार्य शुरू नहीं होने से ग्रामीणों में नाराजगी बढ़ती जा रही...