बांका, सितम्बर 9 -- पंजवारा(बांका),निज प्रतिनिधि। बाराहाट प्रखण्ड क्षेत्र के सबलपुर पंचायत अंतर्गत चंडीडीह गांव के समीप सुखनिया नदी पर पुल बनने का वर्षों पुराना सपना अब साकार होने जा रहा है। ग्रामीण कार्य विभाग के अंतर्गत लगभग 14 करोड़ की लागत राशि से 220 मीटर लंबे हाईलेवल पुल का निर्माण किया जाएगा। जिसकी प्रशासनिक स्वीकृति सोमवार को मिल गई। अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो विभागीय प्रकिया के बाद जल्द ही पुल निर्माण का कार्य शुरु होने की उम्मीद है। इससे दर्जनों गांव के हजारों लोगों को लाइफ लाइन मिल जाएगी। सबलपुर पंचायत के मुखिया निखिल बहादुर सिंह उर्फ मान सिंह ने इसे बड़ी उपलब्धि बताते हुए कहा कि यह कार्य भवन निर्माण मंत्री जयंत राज और विधान परिषद सदस्य विजय कुमार सिंह की अथक प्रयास का परिणाम है। उन्होंने कहा कि वर्षों से लंबित इस पुल की मांग को...