बांका, जुलाई 23 -- बौसी (बांका)। निज संवाददाता बौंसी-हंसडीहा नेशनल हाईवे 133 ई पर स्थित सुखनियां नदी पर बना पुल इन दिनों बरसात के मौसम में गंभीर खतरे का कारण बन गया है। यह पुल लगभग 40 वर्ष पुराना है और इसकी स्थिति अब इतनी खराब हो चुकी है कि किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है। प्रतिदिन हजारों की संख्या में भारी वाहन इस पुल से गुजरते हैं, जिससे इसकी जर्जर अवस्था और भी भयावह हो गई है। स्थानीय लोगों के अनुसार, इस पुल के कई पायों में वर्षों से दरारें हैं। वर्ष 2017 में पुल के एक पाए में बड़ी दरार आ गई थी और बीच में एक बड़ा छेद भी बन गया था। उस समय यातायात को अस्थायी रूप से रोककर मरम्मत कराई गई थी। मरम्मत के नाम पर बालू के बोरे और बोल्डर डालकर पायों को अस्थायी सहारा दिया गया और आवागमन शुरू कर दिया गया। लेकिन मरम्मत के बाद से अब तक स्थायी समाधान ...