भागलपुर, मार्च 10 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। यात्रा के दौरान के यात्रियों को किसी भी तरह की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े। इसको लेकर कई चरण में काम किया जा रहा है। यात्रियों के द्वारा लगातार शिकायत मिल रही थी कि रिजर्वेशन लेने के बाद भी कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसे देखते हुए अब भागलपुर से शुरू होने वाली ट्रेनों के लिए सीमित संख्या में ही टिकट की बिक्री हो पाएगी। ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों माध्यम से बिकने वाली टिकट पर नजर रखी जाएगी। आपात स्थिति से निपटने के लिए स्टेशन डायरेक्टर को आंशिक तौर पर वित्तीय अधिकार दिए जाएंगे। यहां तक कि स्टेशन के सभी अधिकारी डायरेक्टर को ही कार्यों की रिपोर्ट करेंगे। इससे लोगों को लंबे सफर को आराम से पूरा करने में मदद मिलेगी। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रेलवे सामान्य टिकटों की बिक्री को काबू...