भागलपुर, जुलाई 18 -- बिहारीगंज, निज प्रतिनिधि। प्रखर स्वतंत्रता सेनानी सुखदेव प्रसाद सिंह जी की 21 वीं पुण्यतिथि मनाई गई। पुण्यतिथि कार्यक्रम के दौरान मौजूद लोगों ने माल्यार्पण के बाद स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े उनके कार्यों को याद किया। ग्रामीणों ने कहा कि जिस साहस के साथ उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में अहम भूमिका निभायी वह आज के युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत है। स्वतंत्रता सेनानी की पुत्री धर्मपरायण सरस्वती देवी की अध्यक्षता एवं योगेन्द्र नारायण सिंह के संचालन में पुण्यतिथि कार्यक्रम आयोजित किया गया।वक्ताओं ने कहा कि इन स्वतंत्रता सेनानियों की ही देन है कि हम सब आज गुलामी से मुक्त होकर आजादी से जिन्दगी जी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। इन स्वतंत्रता सेनानियों के सपनों को साकार करना हम सबों का परम कर्तव्य है। आम जनमानस में सुखदेव बाबू आज ...