मुजफ्फर नगर, जून 27 -- नई मंडी कोतवाली क्षेत्र में नेशनल हाईवे-58 पर स्थित रथेड़ी-नसीरपुर चौराहे के पास सुखदेव ढाबा पर गुरुवार की देर रात दबंगों ने हमला बोल दिया। ढाबे पर रात्रि विश्राम के लिए एक यात्री बस आकर रुकी थी। जिसमे दबंग चढ़ने का प्रयास कर रहे थे। विरोध में आरोपियों ने ढाबे में घुसकर तोड़फोड़ करते हुए कुर्सियों व टेबिल को तोड़ दी। पूरा मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गुरुवार की देर रात्रि हाइवे पर स्थित सुखदेव ढाबे पर एक यात्री बस विश्राम के लिए रुकी हुई थी। कुछ अज्ञात दबंग युवक ढाबे पर पहुंचे और बस में जबरन चढ़ने का प्रयास करने लगे। जब ढाबा कर्मचारियों और यात्रियों ने इसका विरोध किया, तो दबंगों ने गाली-गलौज करते हुए हमला बोल दिया।दबंगो ने ढाबे पर हमला करते हुए कुर्सिया...