पीलीभीत, मई 24 -- बिलसंडा। सुखदेवी मेमोरियल इंटर कालेज आजमपुर बरखेड़ा में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर जगदेव सिंह, जिपंस नितिन पाठक विद्यालय के प्रबंधक अजय कुमार ने बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण छात्रों को सम्मानित किया। हाईस्कूल परीक्षा में जिले में तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले छात्र आशीष यादव, इसी कॉलेज से उत्तीर्ण छात्र हरीश कुमार के सीआईएसफ में चयन होने पर दोनों को सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य जगतपाल ने आगुंतकों का स्वागत किया। इस मौके पर मनोज कुमार,कामिनी, रुचि, फराना, शिवानी, कोमल, वीरपाल, धर्मेंद्र, शिशुपाल, प्रदीप, विनीत,अनिकेत समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...