रांची, जुलाई 17 -- रांची। सुखदेवनगर थाना के सामने चाय-पान की गुमटी का ताला तोड़कर चोरों ने नगदी समेत 18 हजार रुपये मूल्य की संपत्ति चोरी कर ली। मामले में दुकान संचालक कृष्णा प्रसाद सोनी की लिखित शिकायत पर अज्ञात चोरों के विरूद्ध मामला दर्ज किया गया है। बताया गया है कि वह जब सुबह में अपनी गुमटी पर पहुंचे तो पाया कि उसके दरवाजे पर लगा ताला टूटा हुआ है। छानबीन में गल्ला में रखे नगदी समेत 18 हजार रुपये मूल्य के सामान गायब थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...