साहिबगंज, नवम्बर 18 -- साहिबगंज। जिले के शिक्षण संस्थानों में बीते शैक्षणिक सत्र के मुकाबले चालू सत्र में नामांकित विद्यार्थियों की संख्या आंशिक इजाफा हुआ है। हालांकि कुछ सरकारी स्कूलों से मिले यू-डायस की रिपोर्ट अबतक नहीं जुटी है। उन स्कूलों की रिपोर्ट जुटने के बाद विद्यार्थियों की संख्या में थोड़ा और इजाफा होना तय है। रिपोर्ट के मुताबिक बीते शैक्षणिक सत्र यानि 2024-25 में जिले के सरकारी व गैरसरकारी दोनों स्तर के स्कूलों में कक्षा एक से 12वीं तक कुल 2,93,796 विद्यार्थियों ने विभिन्न कक्षाओं में नामांकित कराया था। चालू शैक्षणिक सत्र 2025-26 में इसकी संख्या बढ़ कर 2,94,481 पहुंच गई है। बड़ी बात है कि जिले के सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या इस साल बढ़ी है। दरअसल, सरकारी स्कूलों में नामांकन कराने को लेकर अब अभिभावकों व बच्चों में उत्स...