शाहजहांपुर, जनवरी 20 -- खुटार। क्षेत्र के गांव सुखचैनपुर में मंगलवार दोपहर के समय गांव के समीप संजय गिरी के बाग में खड़ी बांसी में अजगर सांप झूलता हुआ बच्चों को दिखाई दिया। जिस पर बाग में खेल रहे बच्चे चीख पुकार मचाते हुए गांव में पहुंचे। जहां पर दर्जनों की संख्या में एकत्र होकर ग्रामीण बाग के अंदर पहुंचे। जहां पर देखा कि बाग में खड़ी बांसी के ऊपर अजगर सांप झूल रहा था। गांव से लगे बाग में अजगर सांप की दहशत से गांव में हो हल्ला मचने लगा। जिस पर ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी। सूचना मिलने पर वन दरोगा रोहित पांडे अपने वन कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। जहां पर ग्रामीण व वन विभाग की टीम ने करीब 2 घंटे रेस्क्यू करने के बाद वन दरोगा रोहित पांडे ने अजगर सांप को पकड़ लिया। अजगर सांप को पकड़ने के बाद वन दरोगा ने उसे एक बोरे में बंद कर खुटार वन ...