पूर्णिया, नवम्बर 1 -- जलालगढ़, एक संवाददाता।कार्तिक शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि पर शुक्रवार को जलालगढ़ प्रखंड क्षेत्र में अक्षय नवमी का पर्व श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया गया। इस अवसर पर महिलाओं ने आंवला वृक्ष के नीचे विधिवत पूजा-अर्चना की और परिवार की सुख-शांति, समृद्धि तथा स्वास्थ्य की कामना की। आनंदकंद रामचंद्र ठाकुरवाड़ी परिसर में सुबह से ही महिलाओं की भीड़ रही। महिलाओं ने आंवला वृक्ष की परिक्रमा की और रक्षा सूत्र बांधकर व्रत का पालन किया। पुजारी शिवा पांडे ने बताया कि आंवला वृक्ष को घर के आसपास लगाना और इसके फल का सेवन करना शुभ माना गया है। इससे जीवन में सुख, समृद्धि और स्वास्थ्य लाभ मिलता है। पंडित पांडे ने कहा कि अक्षय नवमी का अर्थ ही अविनाशी पुण्य है। इस दिन किए गए दान-पुण्य का क्षय नहीं होता इसलिए इसे अक्षय नवमी कहा गया है। सीमा गांव...