बोकारो, जनवरी 1 -- बोकारो, प्रतिनिधि। आनंद मार्ग प्रचारक संघ ने आनंद नगर में गुरूवार से तीन दिवसीय वार्षिक धर्म महा सम्मेलन गुरूवार को शुरू हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत प्रभात संगीत गायन, कीर्तन व सामूहिक ध्यान से हुई। मार्ग गुरु प्रतिनिधि आचार्य विकासानंद अवधूत ने श्रीश्री आनंदमूर्तिजी के दर्शन पर आधारित आध्यात्मिक प्रवचन दिए। उन्होंने कहा कि परमात्मा अनंत है, किंतु उसे प्राप्त कर सकते हैं। शाश्वत सुख क्या है? इसे कैसे प्राप्त किया जा सकता है? एक बार एक साधक ने यह प्रश्न किया। जिस व्यक्ति का मन अनंत सत्ता को अपने चिंतन का विषय बना लेता है, वह वस्तुतः परमात्मा के साथ अपनी पहचान स्थापित कर लेता है। यहीं से एक प्रश्न उभरता है-यदि परमात्मा अनंत है, तो फिर सीमित व्यक्तित्व का बोध कैसे जन्म लेता है? और इकाई-आत्मा तथा इस दृश्य जगत के बीच संबंध क्या...