बिहारशरीफ, जून 23 -- जनसंवाद में जिले के लोगों की सुनी समस्याएं फोटो: जगदीश: बिहारशरीफ में सोमवार को जनसंवाद कार्यक्रम पद्मश्री डॉ.जगदीश प्रसाद व अन्य। बिहारशरीफ, निज प्रतिनिधि। कांग्रेस मेनिफेस्टो कमेटी के सदस्य सह पद्मश्री डॉ.जगदीश प्रसाद ने कहा कि वे दिल का डॉक्टर ज़रूर हैं, लेकिन उन्हें समाज के हर वर्ग की तकलीफ मालूम है। ये बातें उन्होंने सोमवार को शहर बबुरबन्ना में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में कही। उन्होंने कहा कि महागठबंधन की सरकार बनी तो हर पंचायत में कम से कम 100 युवाओं को स्थानीय रोजगार देने की योजना लागू करेंगे। इसके लिए सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों को बढ़ावा देंगे। उन्होंने कहा कि उनके पास ठोस योजना है, सिर्फ वादा नहीं। महिलाओं को 2500 प्रति माह 'माई बहिन योजना' का वादा है। किसानों को खेती के मौसम के पहले बीज और खाद उपलब्ध कर...