धनबाद, नवम्बर 12 -- धनबाद, विशेष संवाददाता धनबाद सांसद ढुलू महतो ने केंद्र सरकार के विभागों एवं सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों को खरीद संबंधी नीति का पूरी तरह से पालन करें। सुक्ष्म एवं लघु उद्यमियों से सांसद ने अपील की कि आत्मनिर्भर भारत बनाने में भागीदार बनें। रेलवे सहित अन्य पीएसयू से एमएसएमई की समस्याओं का समाधान करने की अपील भी की। सांसद ने एमएसएमई से अपने उत्पाद एवं अपने उद्यम का विकास करने पर जोर दिया। उक्त बातें सांसद ने एमएसएमई की ओर से रेलवे ऑडिटोरियम में रेलवे के यहयोग से आयोजित विक्रेता विकास कार्यक्रम में मंगलवार को कहीं। अखिलेश मिश्रा डीआरएम धनबाद ने एमएसएमई से खरीद रेलवे की ओर से खरीद की जानकारी दी। साथ ही कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से एमएसएमई के नए स्टार्टअप को मदद मिलेगी। सफल उद्यमियों का उदाहरण देते हुए डीआरएम ने कहा कि को...