शिमला, जून 4 -- हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार ने सरकारी अस्पताल में परामर्श के लिए बनने वाले पर्चे पर चार्ज लगाने का फैसला लिया है। पहले यह पर्चा मुफ्त में बनता था। लेकिन, 5 जून से हिमाचल प्रदेश के सभी सरकारी अस्पताल ओपीडी पर्चियों के लिए पैसा लेना शुरू करेंगे। मरीजों को अस्पातल में दिखाने के लिए रजिस्ट्रेशन का 10 रुपए देना होगा। इसके साथ ही मरीजों को सुक्खू सरकार ने एक और झटका दिया है।टेस्ट में नहीं होगा मुफ्त स्वास्थ्य विभाग सचिव ने इस मामले में अधिसूचना जारी करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में होने वाले टेस्ट के लिए भी मरीजों को चार्ज देना पड़ेगा। इस अधिसूचना से पहले हिमाचल प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में 133 तरह के मेडिकल टेस्ट मुफ्त में किए जाते थे, लेकिन अब इन सभी मेडिकल टेस्ट के लिए मरीजों को पैसा देना पड़ेगा।इन्हे...