मधुबनी, जुलाई 17 -- खजौली, निज प्रतिनिधि। बुधवार देर शाम थानाक्षेत्र के सुक्की गांव स्थित जामुन चौक पर सुक्की पंचायत के वार्ड 1 के कचहरी पंच व माला पुस्तक भंडार खजौली के संचालक इंद्र कुमार गोयत को अज्ञात अपराधी ने गोली मार दी। वे दुकान बंद कर घर जा रहा थे। गोली उसके जबड़ा में लगी जो गाल को छेदते हुए बाहर निकल गया। इसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से उसे उपचार के लिए सीएचसी खजौली लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार कर उसे बेहतर इलाज के लिए मधुबनी रेफर कर दिया। इस संबंध में थाना अध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार देर शाम की घटना है। अज्ञात अपराधियों द्वारा गोली मारी गयी है। मामले की जांच की जा रही है । दोषी पर कार्रवाई होगी। वैसे गोली कांड में जख्मी इंद्र कुमार गोईत खतरे से बाहर है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...