गुमला, मई 21 -- विशुनपुर, प्रतिनिधि । विशुनपुर स्थित सुक्का बृजिया अस्पताल में मंगलवार को निःशुल्क मेगा स्वास्थ्य जांच सह चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन संयुक्त रूप से विकास भारती के संयुक्त सचिव महेंद्र भगत और चिकित्सकों की टीम द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।शिविर में विभिन्न विशेषज्ञ डॉक्टरों की उपस्थिति रही। जिनमें हड्डी और नस रोग विशेषज्ञ डॉ. विजय कुमार, एमडी फिजिशियन डॉ. एसएस मुंडा, दंत चिकित्सक डॉ. अनुभव कुमार, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. एसके. गुप्ता, जनरल फिजिशियन डॉ. जगजीवन साहू, फिजियोथैरेपिस्ट रवि रंजन कुमार और सीनियर फार्मासिस्ट मनोज त्रिवेदी शामिल थे। शिविर में कुल 329 ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच की गई। जिसमें शुगर,मोतियाबिंद, घुटना व नस संबंधी रोग,लिवर की समस्या, कब्ज, कमर दर्द और कमजोरी जैसे रोगों की पहचा...