फिरोजाबाद, मार्च 13 -- फिरोजाबाद। जेएस विश्वविद्यालय के कुलाधिपति, रजिस्ट्रार और दलाल की मुश्किलें अभी कम होती नहीं दिख रही हैं। एसओजी जयपुर की रिमांड की समय सीमा बुधवार को पूरी होते ही तीनों को कोर्ट में पेश किया। इसके बाद कोर्ट से जेएस की फर्जी डिग्री प्रकरण पर तमाम सवालों के जवाब नहीं मिल पाने की बात रखी गई। आखिर में कोर्ट ने देर शाम सुकेश समेत तीनों की रिमांड को बढ़ाकर 17 मार्च तक कर दिया। अब जयपुर एसओजी की टीमें होली के त्योहार पर भी तीनों से अपने सवालों को लेकर पूछताछ जारी रखेंगी। जयपुर एसओजी की टीमों द्वारा जेएस विवि के कुलाधिपति सुकेश यादव, रजिस्टार नंदन मिश्रा और राजस्थान के दलाल अजय भारद्वाज से लगातार गिरफ्तारी के बाद से पूछताछ की जा रही थी। जेएस विवि से जुड़े लोगों को उम्मीद थी कि जयपुर एसओजी सुकेश और रजिस्ट्रार को कोर्ट में बु...