वाराणसी, जून 1 -- वाराणसी। प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना ने शनिवार को गुरुधाम स्थित प्रधानमंत्री के संसदीय जनसम्पर्क कार्यालय में जनसुनवाई की। ढाई घंटे की जनसुनवाई में ज्यादातर सीवर, मकान निर्माण, पेयजल, पुलिस और दबंगों की ज्यादती से आजिज लोग पहुंचे थे, जिन्होंने मंत्री के माध्यम से प्रधानमंत्री से गुहार लगाई। इस दौरान सुकुलपुरा की किरण, सुशीला, कुमारी, रामा, लालमणि आदि दर्जनभर महिलाओं ने क्षेत्र में पेयजल की समस्या के समाधान की मांग की। सुरेश खन्ना ने फोन से नगर आयुक्त को तत्काल समाधान का निर्देश दिया। शिवपुरवा के वीरेंद्र प्रताप सिंह गौतम ने पड़ोसी पर मकान निर्माण में बाधा पहुंचाने की शिकायत की तो मंत्री ने सिगरा थाना प्रभारी को कार्रवाई के निर्देश दिए। काशीपुरा की ममता केशरी ने अपने पति और भाजपा के पूर्व महानगर उपाध्यक्ष अम्बरीष केशरी पर प...