कुशीनगर, अगस्त 21 -- कुशीनगर। सुकरौली में बस स्टेशन बनवाने की मांग को लेकर बुधवार को चेयरमैन सुकरौली राजनेति कश्यप सभासदों के साथ लखनऊ में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह को मिलकर पत्रक सौंपा तथा अविलंब सुकरौली में बस स्टाप बनवाने की मांग की। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह को दिये पत्र में चेयरमैन राजनेति कश्यप व सभासदों ने कहा है कि सुकरौली नगर पंचायत फोरलेन पर गोरखपुर से कसया के बीच में गोरखपुर जनपद की सीमा पर स्थित है। इस मार्ग पर दर्जनों बसों का आवागमन गोरखपुर, हाटा, कसया, पडरौना के लिए आना जाना लगा रहता है, मगर सुकरौली में बस स्टाप न होने के चलते सुकरौली नगर पंचायत के लोगों को आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। चेयरमैन व सभासदों ने परिवहन मंत्री से सुकरौली में बस स्टाप बनवाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...