कुशीनगर, जुलाई 20 -- सुकरौली,कुशीनगर, हिन्दुस्तान संवाद। ब्लॉक के ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों में तेजी लाने के लिए डीएम के आदेश पर डीपीआरओ ने तीन कलस्टर में बदलाव किया है। एक कलस्टर पर एक सचिव को नई तैनाती मिली है। नये कलस्टर का चार्ज लेने के प्रति सचिव उदासीन बने हुये हैं। डीपीआरओ आलोक प्रियदर्शी ने सुकरौली ब्लाक के तीन कलस्टर में बदलाव किया है, जिसमें ग्राम पंचायत अधिकारी धीरज सिंह को डुमरी मलाव कलस्टर के ग्राम पंचायत डुमरी मलाव, गिदहा धनहा, मुण्डेरा खागी, नाऊमुण्डा व पिपरा हुमेल की जिम्मेदारी मिली है। वहीं ब्लाक में नई तैनाती पाए दिलीप कुमार को बेलवा बलुआ कलस्टर के ग्राम पंचायत बेलवा बलुआ, चिलुआ, कोटवा, लेहनी द्वितीय, महुई व पटनी ग्राम पंचायत की जिम्मेदारी मिली है। वहीं पहले से तैनात रही ग्राम पंचायत सचिव संक्रावती शाहू के पास मिश...