कुशीनगर, नवम्बर 4 -- कुशीनगर। सुकरौली ब्लॉक के ग्राम पंचायतों में नाली की साफ सफाई न होने से नाली का गंदा पानी सड़क पर बह रहा है। साफ सफाई के अभाव में गांव की नालियों व सार्वजनिक स्थलों पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है, जबकी ब्लॉक के ग्राम पंचायतों में साफ सफाई के लिए 107 सफाई कर्मचारियों की तैनाती है। लेकिन आलम यह है कि इनमें से आधिकतर सफाई कर्मी जिले से लेकर ब्लॉक स्तर पर तैनात अधिकारियों की गाड़ी चालने व आवाभगत कर पगार ले रहे हैं। इससे ग्राम पंचायतों की सफाई व्यवस्था बदतर हो गई है। गांव में गंदे पानी के जलजमाव से ग्रामीणों में संक्रामक बीमारियों के फैलने का भय बना हुआ है। सुकरौली ब्लॉक में 66 ग्राम पंचायतें हैं, जिसकी सफाई व्यवस्था के लिये शासन स्तर से 107 सफाई की तैनाती की गई है। प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर एक से दो सफाई कर्मी की तैनाती ग...