कुशीनगर, जून 13 -- कुशीनगर। खड्डा क्षेत्र के ग्राम सभा मदनपुर सुकरौली के पास शिव मंदिर के सामने मुख्य पश्चिमी गंडक नहर पर बनी पुलिया की रेलिंग क्षतिग्रस्त होने से दुर्घटना होने की संभावना है। ग्रामीणों ने विधायक से लगायत सहायक अभियंता सिंचाई विभाग से पुल की क्षतिग्रस्त रेलिंग की मरम्मत कराने की मांग किया है। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विनय कुमार सिंह व युवा भाजपा नेता आनन्द सिंह ने इसकी शिकायत विधायक विवेकानन्द पाण्डेय और सहायक अभियंता सिंचाई विभाग से फोन पर करते हुए टूटी हुई रेलिंग की यथा शीघ्र मरम्मत कराने की मांग की। जिस पर विधायक सहित सहायक अभियंता सिंचाई ने बहुत जल्द टूटी हुई रेलिंग की मरम्मत कराने का उन्हें आश्वासन दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...