कुशीनगर, दिसम्बर 8 -- कुशीनगर, हिटी। सुकरौली कस्बा स्थित ब्लॉक गेट व नहर के सामने दुकानदारों द्वारा सड़क की पटरी पर अतिक्रमण करने के वजह से आयेदिन राहगीरों को जाम की समस्या का सामना करना पड़ता है। इस समस्या का समाधान करने के बजाय जिम्मेदार मूक दर्शक बने हुए हैं। सुकरौली नगर पंचायत दर्जनों गांवों का मेन बाजार है। इस कस्बे में प्रतिदिन विभिन्न गांवों के लोग बाजार के लिये आते हैं। लेकिन जाम में फंसकर घंटों उनका समय बर्बाद होता है। नगर पंचायत स्थित ब्लॉक गेट के सामने व नहर के दोनों तरफ सड़क की पटरी पर दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण कर लिए जाने से ब्लॉक मुख्यालय पर आने जाने वाली गाड़ियों से हमेशा जाम की समस्या बनी रहती है। सबसे भयावह स्थिति तब होती है, जब मरीजों को ले जाते समय एम्बुलेंस घंण्टों जाम में फंस कर जाती है। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्र से आन...