रांची, फरवरी 2 -- रातू, प्रतिनिधि। प्रखंड के पड़हा भवन में रविवार को पड़हा संचालन समिति की बैठक आयोजित की गई। सरहुल पूजा समिति के अध्यक्ष अमर उरांव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से पड़हा व्यवस्था ठीक करने के लिए पड़हा संचालन समिति गठित की गई। इसमें सुकरा उरांव अध्यक्ष बने और शामू टोप्पो को महासचिव बनाया गया। बैठक में हुसे उरांव संरक्षक, गुड़ू उरांव कार्यकारी अध्यक्ष, मोहन उरांव, श्यामलाल उरांव, शिवचरण उरांव उपाध्यक्ष, सुखदेव उरांव, मिताली उरांव, सुनील पाहन को सचिव, गोयंदा उरांव को कोषाध्यक्ष और प्रदीप उरांव को उपकोषाध्यक्ष बनाया गया। इसके अतिरिक्त पड़हा संचालन को बेहतर बनाने के लिए कार्यकारिणी सदस्य बनाए गए। कार्यक्रम में अमर उरांव ने कहा कि पुरखों की बनाई गई पड़हा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए युवा तैयार हो रहे हैं। समिति ...