हरिद्वार, मई 24 -- हरिद्वार। रोह नदी पर सुगरासा पुल के निर्माण की मंजूरी मिलने पर पूर्व विधायक स्वामी यतीश्वरानंद और वर्तमान विधायक अनुपमा रावत सामने सामने हैं। दोनों पुल की स्वीकृति को खुद का प्रयास बता रहे हैं। पुल निर्माण के लिए पांच करोड़ रुपये जारी होने के बाद विधायक अनुपमा रावत ने सोशल मीडिया पर दावा किया कि उनके प्रयास से पुलिस निर्माण की स्वीकृति मिली और बजट जारी हुआ। दूसरी ओर स्वामी यतीश्वरानंद ने शनिवार शाम को वेद निकेतन आश्रम में अपने समर्थकों को मिठाई खिलाई। कहा कि उन्होंने खुद मुख्यमंत्री से मिलकर पुल निर्माण की स्वीकृति कराई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...