हरिद्वार, जून 1 -- सुकरासा नदी के पुल के लिए प्रशासनिक और बजट की स्वीकृति पर हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा के निवासियों ने हरिद्वार में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का अभिनंदन किया। मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वस्त करते हुए कहा कि जनहित में हर कार्य होगा। रविवार को कनखल स्थित जगद्गुरू आश्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद के नेतृत्व में पथरी क्षेत्र में सुकरासा नदी के पुल की स्वीकृति पर स्मृति चिन्ह देकर अभिनंदन किया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जनहित में हर कार्य शीघ्रता के साथ होगा। कोई भी क्षेत्र हो वहां के निवासियों की समस्याओं को देखते हुए मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध कराना राज्य सरकार की प्राथमिकता में शामिल है। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को कहा कि पुल का निर्माण मजबूती और मानकों के साथ ...