नई दिल्ली, जनवरी 3 -- छत्तसीगढ़ के सुकमा में शनिवार को डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (डीआरजी) ने 12 नक्सलियों को मारा गिराया। मुठभेड़ सुकमा जिले के किस्ताराम क्षेत्र के जंगल में हुई। एसपी सुकमा किरण चव्हाण के मुताबिक, मुठभेड़ स्थल से ऑटोमेटेड हथियार भी बरामद किए गए। वहीं बीजापुर जिले के दक्षिणी क्षेत्र में भी डीआरजी की एक टीम ने नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। खुफिया जानकारी के आधार पर तलाशी अभियान चलाया गया जिसमें दो नक्सलियों को ढेर कर दिया गया। आईजी बस्तर पी सुंदरराज के मुताबिक, तलाशी अभियान के दौरान मुठभेड़ स्थल से अब तक दो नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं। सुबह पांच बजे से ही डीआरजी और नक्सलियों के बीच रुक-रुक कर गोलीबारी जारी है। तलाशी अभियान अभी भी जारी है, ऐसे में सुरक्षाबलों की सुरक्षा के लिहाज से आगे की जानकारी पुलिस द्वारा शेयर...