अलीगढ़, जुलाई 25 -- अलीगढ़ । बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान की प्रमुख वित्तीय पहल के तहत डाक विभाग ने सुकन्या समृद्धि खाता खोलने हेतु विशेष अभियान चला रहा है। परिवार निरीक्षक निखिल त्रिवेदी ने बताया कि अभियान का उद्देश्य 10 वर्ष तक की बालिकाओं के नाम सुकन्या समृद्धि खाता खोलकर उनके सुरक्षित भविष्य की आधारशिला रखना है। जिसमें प्रतिवर्ष 8.2% की दर से ब्याज मिलता है, न्यूनतम वार्षिक जमा आरएस 250 और पूरी तरह कर-मुक्त (मूलधन, ब्याज) 10 वर्ष तक की बालिकाओं के माता-पिता/कानूनी अभिभावक इस खाते को अलीगढ़ एवं हाथरस के किसी भी डाकघर में खुलवा सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...