देहरादून, अक्टूबर 9 -- देहरादून में तीन साल तक 15000 लोगों को सुकन्या समृद्धि समेत कई सरकारी योजनाओं के नाम पर 47 करोड़ से अधिक की रकम हड़पने वाला शिक्षक आखिरकार गिरफ्तार हो गया है। उसने अपनी पत्नी के नाम पर दून समृद्धि निधि लिमिटेड (सर्व माइक्रोफाइनेंस इंडिया एसोसिएशन) नाम से चिटफंड कंपनी खोल रखी थी। आरोपी पर कम से कम 150 करोड़ की हेरा-फेरी करने का आरोप है। उसके बाकी साथियों की तलाश जारी है। पुलिस जांच के दौरान मुख्य आरोपी जगमोहन सिंह चौहान उम्र 55 मूलनिवासी सटेन गजा थाना नरेंद्रनगर जिला टिहरी, हाल निवासी ई-ब्लॉक सरस्वती विहार, नेहरू कॉलोनी दून को दबोचा है। ठगी में शामिल अन्य लोगों की पुलिस तलाश कर रही है। लोग उसके सम्मानित पद की आड़ में झांसे में आए और फंसते चले गए। यह भी पढ़ें- उत्तराखंड के मदरसों में फर्जीवाड़ा, पढ़ाई छोड़ चुके बच्चों...