नई दिल्ली, जून 30 -- Small Savings Scheme: सरकार ने सोमवार को पीपीएफ और एनएससी सहित विभिन्न स्मॉल सेविंग स्कीम्स पर ब्याज दरों को 1 जुलाई 2025 से शुरू होने वाली छठी तिमाही के लिए अपरिवर्तित रखा। वित्त मंत्रालय की अधिसूचना में कहा गया है कि वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही के लिए विभिन्न स्मॉल सेविंग स्कीम्स पर ब्याज दरें (जो 1 जुलाई, 2025 से शुरू होकर 30 सितंबर, 2025 को समाप्त होंगी) के लिए अपरिवर्तित रहेंगी।किस स्कीम पर कितना ब्याज अधिसूचना के अनुसार, सुकन्या समृद्धि योजना के तहत जमा पर 8.2 प्रतिशत की ब्याज दर मिलेगी, जबकि तीन साल की सावधि जमा पर दर चालू तिमाही में प्रचलित 7.1 प्रतिशत पर बनी रहेगी। लोकप्रिय सार्वजनिक भविष्य निधि (पीपीएफ) और डाकघर बचत जमा योजनाओं की ब्याज दरें भी क्रमशः 7.1 प्रतिशत और 4 प्रतिशत पर बरकरार रखी गई हैं। किस...