नई दिल्ली, सितम्बर 29 -- Small Savings Schemes: डाकघर की छोटी बचत योजनाओं जैसे पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF), नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC) और अन्य योजनाओं की ब्याज दरों में कटौती हो सकती है। वित्त मंत्रालय 30 सितंबर 2025 को इन योजनाओं की ब्याज दरों की तिमाही समीक्षा करेगा और नई दरें अक्टूबर-दिसंबर 2025 तिमाही के लिए लागू होंगी। आरबीआई की ओर से इस साल कई बार रेपो रेट में कटौती और सरकारी बॉन्ड यील्ड (G-Sec Yield) में गिरावट के चलते दरों में कमी की संभावना जताई जा रही है।ब्याज दरों की समीक्षा 30 सितंबर को वित्त मंत्रालय 30 सितंबर 2025 को डाकघर की छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों की समीक्षा करेगा। इसमें पीपीएफ (PPF), एनएससी (NSC), सुकन्या समृद्धि अकाउंट (SSA) और सीनियर सिटिजन्स सेविंग्स स्कीम (SCSS) जैसी लोकप्रिय योजनाएं शामिल हैं। नई दरें 1 अ...