अल्मोड़ा, नवम्बर 11 -- चौखुटिया। 'ऑपरेशन स्वास्थ्य को लेकर राम गंगा आरती घाट में लोगों का आंदोलन 41 वें दिन यानी मंगलवार को भी जारी रहा। इस दौरान लोग आमरण और क्रमिक अनशन पर बैठे। आंदोलनकारियों ने नारेबाजी के साथ आक्रोश व्यक्त किया। अंतिम क्षणों तक संघर्ष जारी रखने का निर्णय लिया। आमरण अनशन में ललित नैनवाल छठे दिन जमे रहे। क्रमिक अनशन पर जगदीश ममगाई, बचे सिंह, कुंवर सिंह बैठे। लोगों ने साफ किया कि जब तक अस्पताल में डॉक्टरों के साथ सुई से लेकर मशीनों को स्थापित नहीं किया जाता उनका आंदोलन बदस्तूर जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...