बांका, जुलाई 4 -- चान्दन ( बांका )। निज प्रतिनिधि सुईया थाना पुलिस ने मंगलवार को नीमाटांड़ गांव में छापेमारी कर फरार आरोपी दिनेश सोरेन समेत दो पियक्कड़ों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। थानाध्यक्ष विशाल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मेला को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस टीम चौबीसों घंटे अलर्ट मोड में है। इसी क्रम में न्यायालय द्वारा निर्गत वारंटों की तामील तथा क्षेत्र में सक्रिय शराब तस्करों और शराबियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी है। उन्होंने बताया कि पुलिस की सख्ती से अवैध गतिविधियों में लिप्त लोगों में हड़कंप मच गया है। आने वाले दिनों में ऐसे अभियानों में और तेजी लाई जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...