बांका, अप्रैल 6 -- चान्दन (बांका) । निज प्रतिनिधि सुईया थाना क्षेत्र में अवैध महुआ शराब के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष छापेमारी अभियान के तहत पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। हिरणखुरिया गांव के समीप झाड़ियों में छिपाकर बिक्री के लिए रखी गई 20 लीटर महुआ शराब बरामद की गई, जबकि मौके पर मिले करीब 200 किलोग्राम जावा महुआ को नष्ट कर दिया गया।पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मद्यनिषेध अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। इस संबंध में थानाध्यक्ष विशाल कुमार ने बताया कि क्षेत्र में अवैध शराब निर्माण और बिक्री पर पूर्ण रोक लगाने के लिए अभियान तेज कर दिया गया है। इसके साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि बालू खनन जैसी अन्य गैरकानूनी गतिविधियों पर भी सख्त नजर रखी जा रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि "गड़बड़ी करने वालों को किसी भी सूरत में बख्...