बांका, जुलाई 29 -- कटोरिया (बांका) निज प्रतिनिधि। श्रावणी मेले में पैदल यात्रा कर बाबा बैद्यनाथ धाम जा रहे एक कांवरिया की सोमवार सुबह सुईया पहाड़ से उतरने के दौरान सीने में तेज दर्द उठने से मौत हो गई। यह घटना करीब सुबह 6 बजे की बताई जा रही है। मृतक झारखंड के जामताड़ा जिला अंतर्गत पौसौही गांव निवासी जलंधर बाउरी के पुत्र निमाय बाउरी (48 वर्ष) बताए गए हैं। जानकारी के अनुसार निमाय बाउरी शनिवार को अपने गांव के एक अन्य कांवरिया साथी पौरेश बाउरी के साथ सुल्तानगंज पहुंचे थे, जहां से उन्होंने गंगाजल लेकर कांवर यात्रा की शुरुआत की थी। दोनों पैदल यात्रा करते हुए देवघर की ओर बढ़ रहे थे। सोमवार सुबह जब वे सुईया थाना क्षेत्र के सुईया पहाड़ पर पहुंचे, तो चढ़ाई के दौरान ही निमाय को सांस लेने में परेशानी होने लगी। पहाड़ से उतरते वक्त उनकी तबीयत और बिगड़ ग...