बांका, मई 15 -- कटोरिया (बांका), निज प्रतिनिधि। जिला प्रशासन के लाख निर्देश और दावों के बावजूद सुईया एवं आनंदपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न नदी घाटों से अवैध बालू खनन धड़ल्ले से जारी है। खासकर सुईया के ढ़कना घाट और आनंदपुर के सरकंडा घाट पर अवैध बालू खनन अब एक खुलेआम कारोबार का रूप ले चुका है। इन घाटों पर शाम ढलते ही ट्रैक्टरों की आवाज और बाइक सवारों की गहमागहमी से माहौल गूंज उठता है। रात भर बालू माफियाओं का राज चलता है, और यह पूरा खेल प्रशासन की नाक के नीचे खुलेआम संचालित हो रहा है। स्थानीय लोगों के अनुसार, इन घाटों से रातभर चलने वाली ट्रैक्टरों की आवाज और माफियाओं की हलचल ने ग्रामीणों की नींद उड़ा दी है। गर्मी की रातों में जहां सुकून की तलाश होती है, वहीं ट्रैक्टरों और बाईकों की गड़गड़ाहट से लोग करबट बदलते रह जाते हैं। छोटे बच्चे, बीमार और ...