रामगढ़, नवम्बर 30 -- गिद्दी, निज प्रतिनिध। सुईयाडीह के ग्रामीणों ने रविवार को सफाई अभियान चलाया। इस क्रम में ग्रामीणों ने सुईयाडीह बुंडू सड़क पर बरसात में बह कर जमे मिट्टी को हटाया। साथ सड़क किनारे उग आई बड़ी-बड़ी झाड़ियों की सफाई किया। सफाई कार्य में शामिल ग्रामीणों ने बताया कि सड़क पर जमा मिट्टी के कारण दुर्घटना हो रही थी। वहीं सड़क के किनारे झाड़ी रहने से सड़क पर जंगली जीव जंतु का डर बना रहता था। जिसे देखते हुए गांव के लोगों ने मिलकर साफ सफाई किया। अभियान में सुनील किस्कू, रस्का हेम्ब्रोम, संजय टुडू, बाबूराम टुडू, धनु टुडू, संदीप किस्कू, संजीत बेसरा, मोहन हेम्ब्रोम, तालु टुडू, लक्ष्मण टुडू, दिलीप हेम्ब्रोम, रूपलाल बेसरा, अरविंद टुडू, धनु हेम्ब्रोम, नहलाल सोरेन, अशोक किस्कू, दासो मांझी, अरुण हेम्ब्रोम, संझुल टुडू, अजय सोरेन, लालजी बेसरा...