पलामू, नवम्बर 19 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। सदर थाना क्षेत्र के सुआ गांव के पासवान टोला के पास रेलवे लाइन से मंगलवार की रात में एक युवक का शव बरामद किया गया है। शव की पहचान सदर थाना क्षेत्र के सुआ गांव के विश्वकर्मा टोला निवासी 22 वर्षीय रंजीत विश्वकर्मा के रूप में की गई है। मेदिनीनगर सदर थाना की पुलिस शव को कब्जे में लेते हुए बुधवार को मेदिनीनगर के एमआरएमसीएच में पोस्टमार्टम कराकर उसे परिजनों को सौंप दिया है। सदर थाना प्रभारी लालजी ने बताया कि प्रथम दृष्टि में ट्रेन के चपेट में आने से युवक की मौत का मामला प्रतीत होता है। मृतक के परिजनों बुधवार की शाम तक आवेदन नहीं दिया गया है। आवेदन आने के बाद मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। मंगलवार की रात करीब 11 बजे जीआरपी थाना से सूचना मिली कि पलामू एक्सप्रेस के ड्राइवर ने सुआ गांव में रेलवे लाइ...