पलामू, सितम्बर 30 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू जिले के मेदिनीनगर सदर प्रखंड के सुआ कौड़िया आहर शिव मंदिर परिसर में महासप्तमी के अवसर पर भक्ति जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन सदर एसडीपीओ मणिभूषण प्रसाद, सर्किल इंस्पेक्टर सुरेश राम, मुख्य संरक्षक मुकेश कुमार गुप्ता समेत कई अतिथियों ने संयुक्त रूप से किया। पूजा समिति की ओर से अतिथियों का स्वागत माला, पगड़ी और गुलदस्ते भेंटकर किया गया। भक्ति जागरण में मां जगदंबे के भक्त झूम उठे। एसडीपीओ कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि माता रानी की पूजा-अर्चना से अलौकिक शक्ति मिलती है और धार्मिक आयोजन से समाज में एकता और सदगुण का विकास होता है। सर्किल इंस्पेक्टर सुरेश राम ने कहा कि ऐसे आयोजन से भाईचारा बढ़ता है और कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है...