पीलीभीत, अक्टूबर 18 -- पूरनपुर/ अमरैयाकलां। पिपरिया दुलई और रायपुर बिचपुरी में संकुल स्तरीय एक दिवसीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता आयोजित हुई। प्रतियोगिता में विजयी छात्रों को पुरस्कृत किया गया। संकुल पिपरिया दुलई के उच्च प्राथमिक विद्यालय सुआबोझ और संकुल रायपुर बिचपुरी के कम्पोजिट विद्यालय बुधेली में एक दिवसीय संकुल स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता आयोजित हुई। प्रतियोगिता में 50, 100, 200, 400 मीटर की दौड़, लम्बीकूद, ऊंची कूद, खो-खो, कबड्डी, सुलेख, चक्का फेंक, लघु नाटक आदि प्रतियोगिताएं आयोजित हुई। संकुल पिपरिया दुलई के प्राथमिक स्तर में 50 और 100 मीटर दौड़ में बालिका वर्ग में सुआबोझ की सलोनी ने प्रथम और सिरसा की कामिनी ने द्वितीय, बालक वर्ग में कम्पोजिट पिपरिया दुलई के ऋतिक और हर्ष ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। लंबी कूद में सुआबोझ के शिवा ने प्रथम...