हरदोई, नवम्बर 6 -- मल्लावां। कस्बे में सूअर पालकों की लापरवाही के चलते आवारा सुअर सड़कों और खेतों में खुलेआम घूम रहे हैं। इससे आमजन और किसान परेशान हैं। ये गंदे जानवर न केवल खेतों में खड़ी हरी-भरी फसलों को नष्ट कर रहे हैं, बल्कि घरों में घुसकर गंदगी भी फैला रहे हैं। नगर के मोहल्ला भगवंत नगर, गंगारामपुर, श्यामपुर, कटरा और सुभाष पार्क क्षेत्रों में सुअरों का आतंक बढ़ गया है। लोगों का कहना है कि कई बार पालकों से शिकायत की गई, लेकिन वे बात सुनने के बजाय झगड़ा करने पर उतारू हो जाते हैं। थाने में भी शिकायत दर्ज कराई गई, पर कुछ दिन बाद वही हालात फिर सामने आने लगते हैं। किसान अतुल कुमार, दिनेश कुशवाहा, अनिल कुमार और लालता ने बताया कि सु्अरों के कारण फसल को भारी नुकसान हो रहा है। उन्होंने नगर पालिका परिषद से समस्या का स्थायी समाधान कराने की मांग क...