कटिहार, नवम्बर 20 -- कटिहार, एक संवाददाता नगर थाना क्षेत्र के इमलीगाछ चौक के समीप स्थित अंबेडकर कॉलोनी कॉलोनी में कुछ लोगों ने घुस कर लोगों को मारपीट करने लगा। मारपीट का विरोध करने पर एक युवक को चोर बताकर उसे बैगना की ओर पकड़कर ले गया। इसके बाद स्थिति काफी तनवपूर्ण हो गया। घटना की सूचना पर पुलिस दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंची। पुलिस को आते देख लोगों ने युवक को मारपीट कर गंभीर हालत में छोड़ कर भाग गया। पुलिस ने जख्मी युवक को सदर अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती कराया है। घटना के बाद घटना स्थल पर स्थिति काफी तनावपूर्ण बताया जा रहा है। स्थिति को देखते हुए पुलिस बल को तैनात किया गया है। स्थानीय लोगों में मो सद्दाम ने बताया कि सुअर चोरी का आरोप लगाते हुए मनिया के समीप स्थित कुछ लोग हाथ में तीर, भाला और अन्य तेजधार वाला हथियार लेकर पहुंचे।इसस...