रामपुर, नवम्बर 8 -- सुअरों में जापानी इंसेफेलाइटिस संक्रमण की पहचान करने के लिए पशुपालन विभाग की एक टीम सिकरौल गांव में पहुंची। यहां से टीम ने चार सुअरों के सैंपल लिए हैं और इनको जांच के लिए बरेली आईवीआरआई भेज दिया गया है। इसकी रिपोर्ट आने में पांच से सात दिन लगेंगे। चमरौआ ब्लाक के गांव सिकरौल में कुछ दिन पूर्व एक बच्ची में जापानी इंसेफेलाइटिस की पुष्टि हुई है। बच्ची की हालत में फिलहाल सुधार है और दिल्ली के न्यूरो विशेषज्ञों की निगरानी में है। इधर, इस बीमारी के सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने यह पाया था कि गांव से 500 मीटर दूर मझरा में सुअरों का पालन होता है। जहां पर सात सुअर बीमार पाए गए थे। विभाग ने यह अंदेशा जताया कि हो सकता है कि यह बीमारी इन जानवरों से फैली हो। इसीलिए विभाग ने सुअरों की जांच कराने का सुझाव पशुपालन विभाग को दिया थ...