रामपुर, नवम्बर 6 -- सुअरों में जापानी इंसेफेलाइटिस का पता लगाने के लिए पशुपालन विभाग को अलर्ट कर दिया गया है। सीवीओ डा. वेदप्रकाश ने बताया कि यह बीमारी अगर सुअरों से पहुंची है तो इसकी जांच कराई जाएगी। इसके लिए सुअरों का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा जाएगा। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. वेदप्रकाश ने बताया कि उनको स्वास्थ्य विभाग के द्वारा चमरौआ ब्लाक के गांव सिकरौल में जापानी इंसेफेलाइटिस बीमारी फैलने की सूचना प्राप्त हुई है। इसमें गांव के मझरे में पल से सुअरों से यह बीमारी फैलने का अंदेशा है। इसके लिए उन्होंने बरेली आइवीआरआई को पत्र लिख दिया है। आईवीआरआई की टीम एक-दो दिन में गांव में पहुंचकर सुअरों का सैंपल लेगी। सैंपल की जांच कराई जाएगी। इसके बाद ही स्पष्ट रूप से कहा जा सकता है कि बीमारी जानवरों से फैली है या नहीं। फिलहाल के लिए जानवरों को ...