आजमगढ़, जुलाई 21 -- आजमगढ़, संवाददाता। नगर के चौक, पुरानी सब्जी मंडी, पुरानी कोतवाली और आसिफगंज मोहल्लों में सुअरों के विचरण और गंदगी फैलाए जाने से इस लोग परेशान हैं। इन क्षेत्रों के लोगों ने नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी और नगर पालिका अध्यक्ष को ज्ञापन देकर सुअरों के विचरण पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। नगर वासियों ने बताया कि सावन का महीना चल रहा है। सुबह घर से शिवालय और मंदिर के लिए निकलने पर पूरी सड़क पर गंदगी मिलती है। कई लोग तो मंदिर तक नंगे पैर ही जाते हैं। देर रात से जब ट्रैफिक कम होती है तभी सुअरों का झंुड लेकर इनके पालक नगर के कटरा, पुरानी सब्जी मंडी, मुख्य चौक, पुरानी कोतवाली समेत अन्य क्षेत्रों में घुमाते हैं। यह सुअर जगह जगह गंदगी के ढेर पर मुंह मारते हैं और सड़क भर गंदगी करते हैं। हालत यह हो जाती है पूरी सड़क सुबह तक गंदी हो जा...