भभुआ, अक्टूबर 12 -- पेज चार की खबर -पटना का टॉस्क सुअरा नदी पुल उत्तरी छठ घाट पर गंदगी का अंबार घाट पर बने चेंजिंग रूम बना नशेडि़यों का अड्डा नशेड़ियों पर पुलिस प्रशासन के कार्रवाई की दरकार भभुआ, नगर संवाददाता। सुअरा नदी पुल के उत्तर दिशा में बने छठ घाट की स्थिति इन दिनों बेहद दयनीय बनी हुई है। छठ महापर्व नजदीक आने के बावजूद यहां गंदगी का अंबार देखने को मिल रहा है। घाट पर करीब दर्जनभर चेंजिंग रूम बनाए गए हैं ताकि व्रती महिलाएं सुविधा पूर्वक स्नान और व्रत की तैयारी कर सकें, परंतु इन चेंजिंग रूमों का उपयोग अब असामाजिक तत्वों द्वारा शौच और नशाखोरी के अड्डे के रूप में किया जा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना हैं कि इन कमरों में अक्सर गांजा और नशीले पदार्थों का सेवन करने वाले युवक जुटे रहते हैं। नशा करने के बाद गंदगी फैलाकर चले जाते हैं। स्थिति यह...