नोएडा, सितम्बर 5 -- ग्रेटर नोएडा। जिले के कैलाशपुर गांव के रहने वाले सुंदर सिंह भाटी एडवोकेट को समाजवादी अधिवक्ता सभा का प्रदेश सचिव बनाया गया है। इससे संबंधित मनोनयन पत्र प्रदेश अध्यक्ष सिकंदर यादव द्वारा जारी किया गया है। सुंदर सिंह भाटी लंबे समय से समाजवादी पार्टी में सक्रिय हैं। वह पूर्व में समाजवादी अधिवक्ता सभा के जिलाध्यक्ष के पद की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। जिले के अधिवक्ताओं एवं युवाओं को पार्टी से जोड़ने के लिए निरंतर काम कर रहे हैं। सुंदर सिंह भाटी का कहना है कि पार्टी हाईकमान ने उन पर जो भरोसा जताया है, उस पर खरा उतरने के लिए पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ कार्य करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...