देवघर, अक्टूबर 31 -- देवघर। स्थानीय साइंस एंड मैथमेटिक्स डेवलपमेंट आर्गेनाइजेशन तथा राजगंगपुर, ओड़िशा स्थित नीलाचला फाउंडेशन के संयुक्त बैनर तले पश्चिम बंगाल स्थित सुंदरवन में आगामी 21, 22 एवं 23 नवंबर को 12वीं अंतरराष्ट्रीय सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। जिसमें डॉ. नीलाचला साहू स्मृति प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागी सुंदरवन के सभागार में पुरस्कृत होंगे। इस संबंध में वेक्सो इंडिया के केंद्रीय अध्यक्ष ने बताया कि मोहन राकेश एवं डॉ. नीलाचला साहू के योगदान शीर्षक निबंध प्रतियोगिता में देवघर के उत्तम कुमार सिन्हा को प्रथम, विकास कुमार केशरी को द्वितीय एवं सुरेन्द्र यादव को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। मार्गेरेट हिलडा थाचेर एवं डॉ. नीलाचला साहू के योगदान शीर्षक निबंध प्रतियोगिता में देवघर की गृहिणी प्रियांशु प्रिया एवं अर्चना केशरी को क्रमशः प्...