छपरा, मई 19 -- जलालपुर, एक संवाददाता। छात्रों के अंदर उनकी बेहतर विधा को उजागर करने के उद्देश्य से सोमवार को जलालपुर में सुंदर लिखावट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के माध्यम से प्रतिभागियों ने अपनी- अपनी सुंदर लिखावट का प्रदर्शन किया । हिंदी और अंग्रेजी वर्णमाला के जरिये विभिन्न विषयों पर लेखन कर अपनी कला के माध्यम से छात्र-छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन किया। गैलेक्सी रेसिडेंसियल स्कूल में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान सफल प्रतिभागियों को विद्यालय के चेयरमैन टीएन सिंह ने पुरस्कृत किया और सर्टिफिकेट देकर उनका हौसला अफजाई की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रतियोगिताओं के आयोजन से बच्चों के अंदर छिपी उनकी खूबियां सामने आती हैं कुछ बेहतर करने का जज्बा जगता है और एक दूसरे में प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित होती है । विद्यालय की सचिव संगीत...